इन्दौर शहर मे गुरु शंकर नगर गोंदवाले धाम मंदिर के पास थाना द्वारकापुरी क्षेत्र में अवैध रूप से कॉल सेंटर चलाकर घर पर अवैध रूप से बिना लाइसेंस सेक्स पावर बढ़ाने के नाम पर न्यू गोल्डन मोमेंट्स नाम से आयुर्वेदिक पाउडर एवं न्यू हाइट ग्रो नाम से आयुर्वेदिक पाउडर हाइट बढ़ाने हेतु एवं न्यूड आइब्रो बेटा नाम से डायबिटीज कंट्रोल करने का आयुर्वेदिक पाउडर घर पर मिला क्राईम ब्राँच इन्दौर, आयुर्वेदिक औषधि विभाग विभाग एवं थाना द्वारकापुरी विभाग का छापा
*• नकली मटेरियल एवं जामुन का चूर्ण आंवले का चूर्ण के द्वारा नकली दवाइयों का निर्माण करता था
*• अनुपयोगी पाउडर का उपयोग कर बिना माप दंड के नकली रूप से घर पर ही तैयार किया जाते थे बिना किसी फार्मूले
के पेक कर के कोरियर द्वारा दीगर जिले एवं अन्य राज्यों में कोरियर के माध्यम से ऑर्डर सप्लाई करते थे
मध्य प्रदेश सरकार से जारी निर्देशों में अमित कॉल सेंटर के माध्यम से बिना लाइसेंस नकली दवाइयां निर्माण के संबंध में की जाने वाली कार्रवाई के निर्देश प्राप्त हुए हैं, पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोन इन्दौर श्री विवेक शर्मा, पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर श्रीमति रुचिवर्धन मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा राजेश दंडोतिया के निर्देशन में इंदौर क्राइम ब्रांच को यह सूचना मिली थी कि गुरु शंकर नगर गोंदवाले धाम मंदिर के पास थाना द्वारकापुरी जिला इंदौर
पर काफी लंबे समय से अवैध कॉल सेंटर के माध्यम से घर पर ही घर पर ही बिना किसी लाइसेंस के सेक्स पावर हाइट बढ़ाने डायबिटीज कंट्रोल करने जैसी नकली दवाइयों का निर्माण किया जाता था तैयार कर विभिन्न विविन लेबल लगाकर न्यू गोल्डन मोमेंट्स हाइट ग्रो डायबो वेडा नाम से लेबल लगाकर विक्रय किए जा रहे हैं और सभी प्रकार की नकली दवाइयां घर पर ही तैयार किए जा रहे हैं जिस पर वर्तमान में क्राइम ब्रांच इंदौर एवं आयुर्वेदिक औषधि विभाग की टीम के द्वारा कार्रवाई की जा रही है। अभी तक की कार्रवाई में आरोपी गणेश पिता रामदास
गौर निवासी 17d गुरु शंकर नगर सेक्स पावर एवं डायबिटीज कंट्रोल एवं हाइट बढ़ाने हे डायबिटीज कंट्रोल एवं हाइट बढ़ाने जैसे डब्बे रॉ मैटेरियल पैकिंग मैटेरियल स्टीकर आयुर्वेदिक औषधि विभाग विभाग की टीम द्वारा जप्त किया गया अन्य मोबाइल एवं लैपटॉप भी जो कॉल सेंटर हेतु उपयोग किए जाते थे जब तक किए गए जिसमें क्राइम ब्रांच इंदौर आयुर्वेदिक औषधि विभाग एवं थाना द्वारकापुरी जिला इंदौर की संयुक्त कार्रवाई रही वर्तमान में आरोपी के घर पर कार्रवाई जारी है
addComments
एक टिप्पणी भेजें