भोपाल आत्महत्या की गरज से तालाब में कूदने जा रही महिला को मैत्री मोबाइल टीम ने तत्परतापूर्वक कार्रवाई कर सकुशल बचाया

*भोपाल आत्महत्या की गरज से तालाब में कूदने जा रही महिला को मैत्री मोबाइल टीम ने तत्परतापूर्वक कार्रवाई कर सकुशल बचाया-*


भोपाल :  17 फरवरी सोमवार। मैत्री मोबाइल 5 व 9 में कार्यरत महिला आरक्षक उपासना, सरोजा, संगीता व ममता आज दोपहर करीब 12 बजे करिश्मा पार्क छोटे तालाब पर भ्रमण कर रही थी, इसी दौरान एक महिला उम्र करीब 20 साल जो कि तालाब की तरफ तेजी से चलते हुए जा रही थी, जिसे देखकर लग रहा था कि वह आत्महत्या करने जा रही है, तभी मैत्री मोबाइल टीम द्वारा सूझबूझ से तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते हुए महिला की तरफ दौड़ लगा दी और महिला को तालाब में कूदने से रोका गया, जिस पर महिला मैत्री टीम से झूमाझटकी कर कहने लगी मुझे मरना है, मैं अपने पति से बहुत परेशान हो चुकी हूं। मेरे पति का एक महिला से अवैध संबंध है, इसलिए मैं मरने के लिए आई थी। 


मैत्री टीम ने महिला को बमुश्किल समझा बुझाकर मैत्री वाहन से महिला के निवास बुधवारा पहुँचाया एवं परिजनों के सुपुर्द कर समझाइस दी गई।


टिप्पणियाँ