बरदरी गांव के समीप एकेवीएन का सेक्टर नंबर 6

बरदरी गांव के समीप एकेवीएन सेक्टर नंबर 6 ला रही है इस सेक्टर नंबर 6 में करीब 14 प्लाट लगभग 5 एकड़ के काट रही है जहां उद्योगों को स्थापित किया जाएगा मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने अथक प्रयासों से उद्योगों को ला रहे हैं लेकिन जो इनकी बुनियादी सुविधाएं यहां दी जा रही है और बनाने के लिए जो निर्माण सामग्री लगाई जा रही है वह बिल्कुल घटिया सामग्री लगाकर या निर्माण किया जा रहा है ठेकेदारों से सांठगांठ करकेएकदम लो क्वालिटी का निर्माण सामग्री उपयोग किया जा रहा है जब एमडी एकेवीएन कुमार पुरुषोत्तम से बात कही तो उनका कहना है कि पीथमपुर से कई बार मुझे इस तरह के फोन आते हैं मैं ऐसे ही कार्रवाई नहीं कर सकता अरे साहब आप कार्रवाई क्यों करेंगे जब उस ठेकेदार को ही टेंडर आपने दिलवाया हमसे पत्र मांगा जा रहा है कि पत्रकार पत्र दे तब परीक्षण करेंगे पत्रकारों का काम पत्र देने का नहीं है हम तो आपसे सवाल जवाब करेंगे आप इस पर क्या संज्ञान लेते हैं एमडी साहब आपको देखना है शहर कांग्रेस अध्यक्ष पिंटू जायसवाल ने और जिला अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम ने उद्योग मंत्री और मुख्य सचिव को पत्र लिख दिया है 
वहीं पलटवार करते हुए
 पूर्व 
 केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा ने एकेवीएन के अधिकारियों और कांग्रेस की सरकार को आड़े हाथ लिया
अब देखते हैं कब कार्रवाई होगी


टिप्पणियाँ