साकार सिटी मालवा कालेज के पास बाय पास दिनेश कुमार मिश्रा की लाश मिली गोपाल गोयल बिल्डर्स से लेना थे 18 लाख रुपए परिजनों ने जताई हत्या की शंका। मृतक दिनेश कुमार मिश्रा पिता कन्हैयालाल मिश्रा उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम पूर्णिया थाना। कोरांव जिला, इलाहाबाद के हैं हाल मुकाम स्कीम नंबर 78 जो ऑनेस्ट सिक्योरिटी एजेंसी का संचालन करते हैं। रात्रि में साकार सिटी में अपने सिक्योरिटी गार्डों के साथके साथ रुके थे सुबह मृत अवस्था में पाए गए शरीर पर कोई चोट नहीं है। संभवत हार्ट अटैक की संभावना प्रतीत होती है। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
addComments
एक टिप्पणी भेजें