भोपाल IPS मीट के सपोर्ट के दौरान हादसा, बड़े तालाब में वाटर स्पोर्ट के दौरान पलटी नाव, नाव में डीजीपी वीके सिंह की पत्नी थी सवार, एडीजी विजय कटारिया और उनका परिवार भी था, सेफ्टी गार्ड ने सभी लोगो को बाहर निकाला हादसे में कोई हताहत नहीं
आज भोपाल की बड़ी झील में एक बड़ा हादसा हो गया दरअसल इंडियन पुलिस सर्विस की मीट जो कि भोपाल में चल रही है उसमें जगह-जगह से आईपीएस अधिकारी शामिल हुए हैं इसी दौरान कुछ अधिकारियों और उनके परिवारों ने बड़ी झील में वाटर स्पोर्ट्स का जायजा लेने का की सूची सोची का सोचा अचानक वॉटर स्पोर्ट्स के दौरान नाव पलट गई जिस नाव में डीजीपी वीके सिंह की पत्नी एडीजी विजय कटारिया और उनका परिवार समेत लगभग एक दर्जन लोग सवार थे तालाब में लगी सेफ्टी गार्ड के सदस्यों ने सभी लोगों को पानी में से बाहर निकाला और गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ
addComments
एक टिप्पणी भेजें