अवैध निर्माण नही रोकने  वाले भवन निरीक्षक को आयुक्त ने किया निलंबित

*अवैध निर्माण नही रोकने  वाले भवन निरीक्षक को आयुक्त ने किया निलंबित*
 आयुक्त श्री आशीष सिंह ने आज प्रातः बिजलपुर तालाब नदी स्टॉप डैम के पास से निरीक्षण शुरू किया और अमितेश नगर स्टॉप डेम  तक नदी सफाई कार्यो को देखा। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री संदीप सोनी, , श्री उपायुक्त महेंद्र सिंह चैहान,आदि उपस्थित थे। 
  निरीक्षण के दौरान आयुक्त श्री सिंह द्वारा बिजलपुर आवासा के पीछे नाले में हो रहे पुल निर्माण जिससे नाले के पानी बहने में अवरोध उत्पन्न हो सकता था को रिमूवल करने के निर्देश दिए गए।  यहां पर पुल का निर्माण नाले के अंदर ही पिलर डालकर किया जा रहा था। इसके साथ ही आवासा के पीछे नाले के अंदर ही रिटेनिंग वॉल का निर्माण किया जा रहा था जिससे नाले की चैड़ाई कम हो गई थी उसे भी हटाने के निर्देश दिए गए।आवासा के पीछे ही एक नई कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा है, उक्त कॉलोनी को भी हटाने के निर्देश दिए गए।
  आयुक्त श्री सिंह द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में झोन क्रमांक 13 के अंतर्गत एबी रोड पर स्थित आवासा टाउनशिप के पीछे की और बिना अनुमति के अवैध रूप से नाले के दोनो ओर दीवार बनाकर व पुलिया से निर्माण किये जाने पर केचमेंट एरिया में किये गये अवैध निर्माण जिनमें 500 मीटर लंबी दीवार व पुलिया दोनो को रिमूव्हल करने की कार्यवाही की गई।  कार्यवाही के दौरान उपायुक्त श्री महेन्द्रसिंह चैहान, भवन अधिकारी श्री ओपी गोयल, श्री वीरेन्द्र उपाध्याय व अन्य रिमूव्हल स्टाॅफ उपस्थित था।   
 इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान नदी में मिलने वाले आउटफाॅल को देखा गया तथा निर्देश दिए कि एक भी आउटफाल से नदी में सीवरेज का पानी नहीं मिले। इसके साथ ही अमितेश नगर में नाले नदी के 30 मीटर के दायरे में जो अभी निर्माण कार्य किए जा रहे हैं उन्हें रिमूवल करने के निर्देश दिए गए, साथ ही नदी किनारे हो रहे निर्माण कार्य नहीं रोकने एवं नाले में हो रहे पुल निर्माण व रिटर्निंग वालों पर कार्यवाही नहीं करने के कारण जोन 13 के भवन निरीक्षक राजेश चैहान को निलंबित किया गया।


टिप्पणियाँ