इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के इंदौर व उज्जैन रीजन के सभी 432 जोन, वितरण केंद्र के बिल भुगतान केंद्र महा शिवरात्रि के दिन शुक्रवार 21 फरवरी को भी खुले रहेंगे। उपभोक्ता अपने बिजली देयकों का इन केंद्रों पर सुबह 9 से अपराह्न 2 बजे तक भुगतान कर सकेंगे। इसके अलावा पेटीएम, फोन पे, एयरटेल मनी, गुगल पे, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड आदि माध्यमों से भी उपभोक्ता अपने घर से बिजली बिल अदा कर सकते है। कंपनी के बिल भुगतान केंद्रों के अलावा घर व अन्य स्थानों से से बिजली बिल कैशलैस तरीकों से जमा करने पर मप्रपक्षेविविकं प्रति बिल 5 से 20 रू तक की छूट प्रदान करती है। यह छूट अगले माह के बिल में उल्लेखित होती है।
महाशिवरात्रि के दिन भी खुले रहेंगे बिजली बिल भुगतान केंद्र
addComments
एक टिप्पणी भेजें